RAS RANG BHRAMR KA WELCOMES YOU

Saturday, August 13, 2011

तेरी रक्षा का प्रण बहना रग-रग में राखी दौडाई




बहना मेरी दूर पड़ा मै
दिल के तू है पास
अभी बोल देगी तू “भैया”
सदा लगी है आस
——————-
मुन्नी -गुडिया प्यारी मेरी
तू है मेरा खिलौना
मै मुन्ना-पप्पू-बबलू हूँ
बिन तेरे मेरा क्या होना !
—————————
तू ही मेरी सखी सहेली
कितना खेल खिलाया
कभी -कभी मेरी नाक पकड़ के
तूने बहुत चिढाया !
——————–
थाली में तू अपना हिस्सा
चोरी से था डाल खिलाया
जान से प्यारी मेरी बहना
भैया का गहना है बहना !!
—————————-
जब एकाकी मै होता हूँ
सजी थाल तेरी वो दिखती
Rakhi-festival-images
चन्दन जभी लगाती थी तू
पूजा- मेरी आरती- करती !
रक्षा -बंधन और मिठाई
दस-दस पकवान पकाती थी
—————————–
बाँध दिया बंधन से तूने
ये अटूट रक्षा जो करता
मेरी बहना सदा निडर हो
ख़ुशी रहे दिल हर पल कहता
——————————-
जहाँ रहे तू जिस बगिया में
हरी-भरी हो फूल खिले हों
ऐसे ही ये प्यारा बंधन
सब मन में हो -गले लगे हों
——————————-
तू गंगा गोदावरी सीता
तू पवित्र मेरी पावन गीता
तेरी राखी आई पाया
चूम इसे मै गले लगाया
—————————–
कितने दृश्य उभर आये रे
आँख बंद कर हूँ मै बैठा
जैसे तू है बांधे राखी
मन -सपने-उड़ता मै “पाखी”
———————————
तेरी रक्षा का प्रण बहना
रग-रग में राखी दौडाई
और नहीं लिख पाऊँ बहना
आँख छलक मेरी भर आई
———————————
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
१३.०८.११ ८.४५ पूर्वाह्न



Dadi Maa sapne naa mujhko sach ki tu taveej bandha de..hansti rah tu Dadi Amma aanchal sir par mere daale ..join hands to improve quality n gd work

4 comments:

Sunil Kumar said...

बहुत ही भावमय प्रस्तुति , दिल को छू लेने वाली , बधाई
रक्षाबंधन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ....

udaya veer singh said...

प्रिय शुक्ल जी आपके राखी के भाव -प्रवर रचना व शब्द
संयोजन, कमाल के हैं , / भाई का प्यार निश्छल भाव लिए निष्चल बहता हुआ सम्मोहक लगा /. शुक्रिया जी ..

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

सुनील जी हार्दिक अभिवादन -भाई बहन का ये प्यारा रिश्ता - ये रचना आप के मन को छू सकी हर्ष हुआ
आप सब को भी राखी और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं
धन्यवाद आप का
भ्रमर५

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

प्रिय उदय वीर सिंह जी हार्दिक अभिवादन -बहुत ही प्यारी प्रतिक्रिया आप के प्यारे बोल -भाई बहन का ये प्यारा रिश्ता - ये रचना आप के मन को छू सकी हर्ष हुआ
आप सब को भी राखी और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं
धन्यवाद आप का
भ्रमर५