RAS RANG BHRAMR KA WELCOMES YOU

Friday, April 15, 2011

तेरे दिल में उतरे साजन



तेरे दिल में
उतरे साजन

उस मेले मै
झूले बैठी
जान हमारी
जब सूखी थी
तेरे नैनो को
नैनो से मेरे
जब मै मिलते देखी
होश गंवाए सब 
बैठे चिल्लाते 
जब थे
तेरे दिल में
उतरे साजन
सारा डर-भय  
अपने को भी
मै -
भूल गई थी

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
१६.०४.2011




kal fir aayenge aur koi kachchi kaliyan chunne vaale..ham sa behtar kahne vaale tum sa behtar sunne vale-Bhrmar ..join hands to improve quality n gd work

4 comments:

हरीश सिंह said...

बहुत अच्छी पोस्ट, शुभकामना, मैं सभी धर्मो को सम्मान देता हूँ, जिस तरह मुसलमान अपने धर्म के प्रति समर्पित है, उसी तरह हिन्दू भी समर्पित है. यदि समाज में प्रेम,आपसी सौहार्द और समरसता लानी है तो सभी के भावनाओ का सम्मान करना होगा.
यहाँ भी आये. और अपने विचार अवश्य व्यक्त करें ताकि धार्मिक विवादों पर अंकुश लगाया जा सके., हो सके तो फालोवर बनकर हमारा हौसला भी बढ़ाएं.
मुस्लिम ब्लोगर यह बताएं क्या यह पोस्ट हिन्दुओ के भावनाओ पर कुठाराघात नहीं करती.

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

हरीश जी नमस्कार और धन्यवाद आप को भायी ये रचना सुन मन खुश हुआ धार्मिक विवादों पर अंकुश लगे तो बहुत ही सुन्दर हो सब अपने धर्म को मानें कोई बात नहीं पर दूसरे पर अनायास कुठाराघात न करे देश को आगे ले चंलना है तो सब का साथ चाहिए हम अवश्य इस पोस्ट को देखेंगे फिर ...
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सुन्दर एहसास ...

अपने हर ब्लॉग से वर्ड वेरिफिकेशन हटाएँ ...टिप्पणीकर्ता को सुविधा होती है

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

सम्माननीया संगीता जी धन्यवाद आप का प्यारी प्रतिक्रिया के लिए
हमने अब वर्ड वेरिफिकेशन हटा लिया है
शुक्ल भ्रमर५